Home उत्तर प्रदेश बरेली बरेली के नंदी अपार्टमेंट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

बरेली के नंदी अपार्टमेंट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

बरेली के नंदी अपार्टमेंट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

बरेली। जिस तरह गर्मी बढ़ रही है उसी तरह आग लगने की घटनाएं भी बड़ी है। थाना प्रेमनगर के सूर्या बैंकेट हाल के निकट नंदी हाइट्स अपार्टमेंट में रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से विद्युत पैनल में आग लग गई। धुआं निकलता देख लोग अपने-अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। बिजली कटने से अंधेरा हो गया, जिससे सीढ़ियों से नीचे उतरना मुश्किल हो गया।  

आग लगने से पूरी बिल्डिंग में चीख-पुकार मच गई। सभी लोगों ने जैसे-तैसे उतरकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि धुएं के कारण कई लोग बेहोश भी होने लगे थे। लोगों ने बताया कि कॉल करने के करीब 45 मिनट् बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, उससे पहले ही लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले गुरुवार को दिन में जंक्शन पर सेना के एमसीओ यानी मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस की छत पर रखे एसी के तीन आउटडोर यूनिट धमाके के साथ फट गए। जिसके बाद वहां पड़े सिग्नल और टेलीकॉम केबल के ढेर में आग लग गई। जिस पर किसी तरह काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें- Bareilly : सुहागरात पर पत्नी को किन्नर बताकर तलाक देने वाला मौलाना फंसा

Exit mobile version