बरेली। खेत से वापस लौट रही 10 वर्षीय किशोरी को शोहदे ने दबोच कर छेड़खानी की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपी को हिरासत में लिया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र राणा ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
फरीदपुर के एक किसान की 10 वर्षीय बेटी गुरुवार को पिता के लिए खेत पर खाना देकर वापस लौट रही थी। आरोप है रास्ते में कस्सावान निवासी तौफीक ने किशोरी को घेर लिया। किशोरी ने उससे बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसने दौड़कर पकड़ लिया। वह किशोरी से अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर उसका पिता मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद शोहदा भाग निकला।
किसान अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा। उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी पर हिंदू संगठन भड़क उठे। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र राणा ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें –Bareilly : सुहागरात पर पत्नी को किन्नर बताकर तलाक देने वाला मौलाना फंसा