Home उत्तर प्रदेश बरेली Bareilly news : रामगंगा में तीन लड़कियां डूबीं, दो की मौत एक...

Bareilly news : रामगंगा में तीन लड़कियां डूबीं, दो की मौत एक को बचाया

Bareilly news : रामगंगा में तीन लड़कियां डूबीं, दो की मौत एक को बचाया

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गौंतारा गांव के पास रामगंगा में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। जबकि एक को बचा लिया गया। उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन दो लड़कियों की मौत हुई है वह अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थीं।

गौतारा गांव के पास बाढ़ से बचाव के लिए रामगंगा में खोदाई कर ठोकरें बनाई जा रही हैं। खोदाई की वजह से रामगंगा में गहरे गड्ढे बन गए हैं। थाना भोजीपुरा के गांव वीरपुर निवासी अनिल गंगवार की 10 वर्षीय बेटी सलोनी और थाना देवरनिया के गांव कासमपुर निवासी मुंशीलाल की 15 वर्षीय बेटी कुसुम ग्राम पंचायत गौंतारा के मजरा प्रेमपुर गौंटिया निवासी मनोहर लाल के घर रिश्तेदारी में पांच दिन पहले आई थी। मनोहर लाल की पत्नी सलोनी की बुआ और कुसुम की मौसी हैं।

ये भी पढ़ेंबाहरवाली के चक्कर में फ़ौजी ने पत्नी को पीटा, सिलाई मशीन से सिल दीं अंगुलियां

शुक्रवार को सलोनी, कुसुम और मनोहर लाल की 17 वर्षीय बेटी मंगला रामगंगा नदी के पार खेत से तरबूज, खरबूज लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान वह ठोकरे बनाने के लिए नदी किनारे से रेत के करीब 40 फुट गहरे गड्ढों में फंसकर डूबने लगी। नदी किनारे मौजूद चरवाहों ने शोर मचाया तो तमाम ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने कुछ ही देर में तीनों लड़कियों को निकाल लिया, लेकिन तब तक सलोनी और कुसुम की मौत हो चुकी थी। जबकि मंगला के पेट में भी पानी भर गया था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मंगला को खिरका सीएचसी में भर्ती कराया। फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Exit mobile version