बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समाजवादी पार्टी ने बरेली में पूर्व कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और आंवला से नीरज मौर्य को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा में बरेली सीट पर मौजूदा सांसद संतोष गंगवार की 75+ उम्र का पेंच फंसा है। वहीं बसपा में भी कई नेता अनुशासित ढंग से दावेदारी ठोंक रहे हैं। हालांकि नेतृत्व की हरी झंडी मिलने से पहले किसी भी दावेदार ने अभी अपना चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है।
बरेली-आंवला लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक चार-चार दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे गए हैं। प्रत्याशियों की घोषणा बसपा हाईकमान द्वारा शीघ्र की जाएगी। हालांकि कोई दावेदार अभी खुलकर सामने नहीं आया है।
बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि हमारा अनुशासित संगठन है, यहां हाईकमान के दिशानिर्देशों पर ही कार्य होता है। वहीं वरिष्ठ मंडल कोआर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर ने बताया कि हाईकमान के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जो भी दावेदारी की गई हैं, उन्हें आलाकमान को भेज दिया गया है। प्रत्याशी घोषित करने का फैसला हाईकमान स्तर से ही होगा।
ये भी पढ़ें–बरेली-आंवला से चार-चार दावेदार, चयन की माथापच्ची में जुटा हाईकमान