Home उत्तर प्रदेश Bareilly: बिजली बिलों को कम करके अफसर निगम को लगा रहे चूना

Bareilly: बिजली बिलों को कम करके अफसर निगम को लगा रहे चूना

बरेली।  बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आये दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। निगम अफसरों को बिजली बकायदारों से एक-एक रूपया वसूलने के आदेश दे रहा है। वहीं अफसर बिल कम करने के नाम पर निगम को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। हाफिजगंज एसडीओ पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। कहा जा रहा है कि बिजली विभाग के अफसर भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो गए हैं।

रिठौरा निवासी विकास कुमार ने मुख्य अभियंता विद्युत को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विद्युत वितरण खण्ड प्रथम उपखण्ड हाफिजगंज में तैनात उपखण्ड अधिकारी विपुल शुक्ला मनमाने तरीके से बिलों का एरियर काटते और संयोजन को बिना बकाया जोड़े निगम को खूब चूना लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंकृषि विभाग के घोटाले की जांच में गोलमाल, पांच लाख रुपए लेने का ऑडियो वायरल, हड़कंप

शिकायत के अनुसार पचउदौरा में यूसुफ खान का कनेक्शन संख्या 2738988000 जिसकी संयोजन की तारीख 25 नबंवर 2019 थी और मीटर में रीडिंग 840 थी। आरोप है कि एसडीओ ने 23 सितम्बर 2021 का कनेक्शन संयोजन दिखाकर विभाग की साइट पर फीड कर दिया और केबल 1067 रूपये का बिल बना दिया। दूसरी तरफ बढ़ेपुरा निवासी नन्ही जिनका कनेक्शन खाता संख्या 2406449000 इसकी संयोजन तारीख 2 फरवरी 2019 थी। इसे भी एसडीओ ने 1 सितंबर 2021 का दिखाकर फीड किया। जिसकी मीटर रीडिंग 1795 थी। करीब ढाई साल का कुल बिल 884 रूपये का बनाकर निगम को खूब चूना लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस तरह के अनगिनत केस हैं जिनमें बिल सही करने के नाम पर उनका एरियर गायब करके सही करने के नाम पर मनमाने रूपये जमा किए जाते हैं। आरोप है कि बिल कम करने के नाम पर विभागीय अफसर अपनी जेब भर रहे हैं।

विधायक मेंरे रिश्तेदार

शिकायत में आरोप लगा है कि एसडीओ का व्यवहार स्टाफ के प्रति भी सही नहीं है। वह अपने आप को तेज तर्रार, दबंग और एक विधायक का करीबी बताते हुए दबंगई करते हैं। विधायक के नाम पर लोगों में अपना भय बना रहे हैं।

शिकायतों की भरमार

इस मामले में विकास कुमार ने लिखित शिकायत की है। वहीं हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिंदू महासंघ बरेली ने भी एक्स पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

प्रकरण संज्ञान में आया है जल्द मामले की जांच कराई जाऐगी, नियम के विपरीत कार्य होने पर कार्रवाई की जायेगी।      
 ए के चौरसिया अधीक्षण अभियंता ग्रामीण

Exit mobile version