बहेड़ी। नगर में मंगलवार को चोरी की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया। चोर भी कम उम्र का है। घटना मंगलवार को नगर के नैनीताल रोड स्थित सर्राफा बाजार में पंडित मोहन लाल शर्मा की बर्तनों की दुकान की है। दुकान के आगे रखे बर्तनों से भरे एक बोरे को एक नवयुवक दिन दहाड़े चुराकर ले गया। चोरी की वारदात पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है। दिनदहाड़े चोरी के इस मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दुकान स्वामी मनु भारद्वाज ने बताया कि बर्तनों से भरे कुछ बोरे दुकान के बाहर रखे हुए थे। दोपहर के वक्त एक युवक अचानक उनकी दुकान की तरफ बढ़ा तथा बाहर रखे एक बोरे को उठाकर फरार हो गया। दुकान के बाहर रखे बर्तन के बोरों में से एक बोरा गायब होने पर दुकानदार मनु ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो युवक द्वारा चोरी किए गए बोरे को कंधे पर रखकर ले जाने की पूरी वारदात सामने आ गई। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दुकान पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए चोर की तलाश में भी जुट गई है।