सुल्तानपुर। नौ साल के मासूम से लगातार कुकर्म के आरोपी एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर की गरदन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। खास बात यह है कि आरोपी की पत्नी ने भी अपने रिटायर्ड आईपीएस पति के खिलाफ बयान दर्ज कराया है।
आरोप है कि उक्त रिटायर्ड अफसर उसके ही मकान में किराए पर रह रहे परिवार के 9 साल के मासूम बच्चे को अकेले में दबोचकर पिछले काफी समय से मुंह काला कर रहा था। किराएदार महिला की तहरीर पर सुल्तानपुर नगर पुलिस द्वारा रिटायर्ड आईपीएस के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें–पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, मंत्री दे रहे वार्ता का न्यौता
सुल्तानपुर जिले के मूल निवासी और कोतवाली सदर क्षेत्र के लक्ष्मण पुरी मोहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस पर उन्हीं के मकान की किराएदार महिला की ओर से संगीन इल्ज़ाम लगाया गया है कि रिटायर्ड आईपीएस उसके नौ वर्षीय बड़े बेटे को बहकाकर अपने कमरे में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया है।
वादिनी महिला का आरोप है कि रिटायर्ड आईपीएस पिछले काफी दिनों से उसके बेटे के साथ गंदा काम कर रहे थे। 17 फरवरी की दोपहर में भी पूर्व आईपीएस गंदी हरकत के लिए उसके बेटे को पकड़कर अपने कमरे में ले जा रहे थे लेकिन तभी बच्चा रिटायर्ड आईपीएस के कब्जे से छूटकर भागता हुआ सीधा अपनी मां के पास पहुंचा और पूर्व आईपीएस द्वारा उसके साथ जबरन लंबे अरसे से गंदा काम करते रहने की जानकारी दी।
इसके बाद वादिनी किराएदार महिला ने कोतवाली सुल्तानपुर सदर पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। नगर कोतवाल, क्षेत्राधिकारी नगर और पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पूरे मामले की अलग-अलग सघन जांच-पड़ताल की गई। सभी जांचों में प्रथम दृष्टया आरोपों में सच्चाई दिखी। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिटायर्ड आईपीएस के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। घटना की एफआईआर दर्ज होने से पहले बाल कल्याण समिति की टीम ने भी पूरे मामले की तहकीकात की है। शासन के उच्चाधिकारियों को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है। पता यह भी लगा है कि रिटायर्ड आईपीएस की पत्नी ने भी आरोपों की तस्दीक करते हुए अपने पति के विरोध में पुलिस को बयान दिया है।