बरेली। उत्तराखंड से चोरी कर लाई जा रही खैर की कीमती लकड़ी को वन विभाग की टीम ने बहेड़ी में पकड़ लिया। वन विभाग की घेराबंदी देख पिकअप का ड्राइवर घवरा गया और पिकअप खेत में पलट गई। चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। वन विभाग और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास उत्तराखंड से चोरी कर लाई जा रही खैर की लकड़ी लदी पिकअप की घेराबंदी की। वन विभाग की टीम को देख चालक ने पिकअप को दौड़ा दिया। लेकिन हड़बड़ाहट में पिकअप पलट गई। मौके मिलते ही पिकअप में सवार चालक और क्लीनर फरार हो गए। वन विभाग की टीम को जांच में पता चला कि यह लकड़ी उत्तराखंड के सितारगंज से चोरी कर लाई जा रही थी। फिलहाल वन विभाग ने पिकअप और खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।