बरेली। भमोरा क्षेत्र में सप्ताहभर पहले एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी। अब प्रेमी की तहरीर पर छात्रा के माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि छात्रा ने प्रेमी के खिलाफ बयान नहीं दिए तो नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर दी।
छात्रा एक युवक से प्रेम (Love) करती थी। छह महीने पहले रामगंगा किनारे लगे मेले से वह लापता हो गई थी और देर रात अपने घर पहुंची थी। तब तक छात्रा के परिजनों ने इस युवक के खिलाफ बेटी को अगवा करके दुष्कर्म करने की रिपोर्ट कराई थी।
गंभीर धाराओं में रिपोर्ट हुई तो छात्रा ने कोर्ट में बयान दिया कि उसे मतिभ्रम हो गया था। इसमें युवक की कोई गलती नहीं है। इस केस में लगातार तारीख पड़ा रही थी। परिजन चाहते थे कि छात्रा प्रेमी के खिलाफ बयान दे। लेकिन छात्रा ने प्रेमी के खिलाफ बयान नहीं दिए इसलिए परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।
परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आरोप है कि परिजनों की बात न मानने पर 27 मार्च की रात छात्रा को उसके पिता, मां, भाई, चाचा व ताऊ ने गला घोंटकर मार (murder) दिया। अगले दिन तड़के ही रामगंगा नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह होने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो अधजले शव को रामगंगा में बहा दिया।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक तौर पर हत्या का आरोप सही लग रहा है। विवेचना में जो स्थिति सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड से चोरी कर लाई जा रही कीमती खैर की लकड़ी बहेड़ी में पकड़ी
ये भी पढ़ें– परेशान डॉक्टर ने एसएसपी ऑफिस में खाया जहर, मचा हड़कंप