लोकतंत्र टुडे संवाददाता
Bareilly News: illegal bio diesel refineries समेत ज्वलनशील पदार्थों के बरेली में चल रहे अवैध धंधों की पूरी जानकारी होने के बाद भी फायर ब्रिगेड की ओर से कार्रवाई न किए जाने के मामले का शासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
सीएफओ के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी मामले की जांच के निर्देश दिए गए है। मामले में अवैध रूप से बायो डीजल रिफाइनरी चलाने वाले कई संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। बताते हैं कि मामले की जांच शुरू होने के बाद अवैध रूप से बायो डीजल रिफाइनरी चलाने वालों में खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें- Power Corporation के रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कर रहे इलू-इलू
बरेली के रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा होने से बचा था। इस दौरान लोकतंत्र टुडे ने शहर में आबादी के कई बायो डीजल रिफाइनरी चलने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इनमें बीसलपुर रोड पर पुन्नापुर गांव के पास बिना फायर विभाग की अनुमति के दो illegal bio diesel refineries चलने और एक दिल्ली रोड पर चोरी छुपे चलने का मुद्दा उठाया।
ये भी पढ़ें:- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक
बीसलपुर रोड पर चलने वाली illegal bio diesel refineries एक भाजपा नेता की बताई जाती है। इसके अलावा जिले में कई तेल का अवैध कारोबार करने वाले बायो डीजल के नाम पर न सिर्फ सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं बल्कि मिलावटी तेल को बायो डीजल के नाम पर बेच रहे हैं। इनके पास न तो भंडारण का लाइसेंस है और न ही आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन। ऐसे में आबादी के बीच चल रहे ये अवैध धंधे कभी भी शहर के लिए खतरा बन सकते हैं इसकी आशंका जताई थी।
ये भी पढ़ें:-पीडब्ल्यूडी के धुरंधर खिलाड़ी… जहां का टेंडर था वहां तो सड़क बनाई नहीं, मगर बना दी कहीं और
illegal bio diesel refineries की जांच शुरू होने के साथ ही लीपापोती की कोशिश शुरू
बरेली के रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी गोदाम में आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन मामले को लेकर संजीदा हो गया था। जब आबादी से सटे इलाकों में illegal bio diesel refineries चलने का मामला सामने आया तो प्रशासन चौकन्ना हो गया।
मामला शासन तक पहुंचा तो जांच के आदेश दिए गए। इस मामले में दो-दो विभाग अलग-अलग जांच कर रहे हैं। एक तरफ सीएफओ खुद जांच कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग के एक अधिकारी भी गोपनीय जांच में जुटे हैं। सीएफओ ने कई illegal bio diesel refineries संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।