Home उत्तर प्रदेश अवैध निर्माण मामले में बीडीए खंगाल रहा आनंदम होम्स के दस्तावेज 

अवैध निर्माण मामले में बीडीए खंगाल रहा आनंदम होम्स के दस्तावेज 

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर शहर में बने अवैध भवनों पर जमकर गरज रहा है।

अवैध निर्माण मामले में बीडीए खंगाल रहा आनंदम होम्स के दस्तावेज 

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर शहर में बने अवैध भवनों पर जमकर गरज रहा है। डोहरा रोड पर बने आनंदम होम्स की शिकायत के बाद बीडीए के अफसर हरकत में आ गये हैं। बीडीए द्वारा मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। उधर बिजली महकमा भी बिजली कनेक्शन से संबंधित जानकारी जुटा रहा है।

बरेली के डोहरा रोड पर बने आनंदम होम्स की शिकायत बदायूं रोड निवासी रामगोपाल शर्मा ने बीडीए में शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एप्रिकल बिल्डटेक प्रा0 लि0 बिल्डर ने आनंदम होम्स के नाम से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया। मानकों को अनदेखा कर बिल्डर ने पार्किंग की जगह में भी कमरों का निर्माण कर लिया। इसके अलावा चार फ्लैट का निर्माण मानचित्र के विपरीत जाकर टैरिस पर कर दिया। जिसकी वजह से फ्लैटों के नंबर रजिस्ट्री और बीडीए द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न हो गये। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि आनंदम होम्स की फाइल तलब की जा रही है, मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं बिल्डर धर्मेंद्र कुमार ने फोन रिसीब नहीं किया।

Exit mobile version