Home उत्तर प्रदेश बरेली Bareilly: इमाम को बच्ची के परिजनों ने पीटा, पास्को एक्ट में  दर्ज कराया...

Bareilly: इमाम को बच्ची के परिजनों ने पीटा, पास्को एक्ट में  दर्ज कराया मुकदमा 

बरेली। मस्जिद के इमाम के खिलाफ एक बच्ची के परिजनों ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में इमाम के समर्थन में आईएमसी के पदाधिकारी एसएसपी से मिले

बरेली। मस्जिद के इमाम के खिलाफ एक बच्ची के परिजनों ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में इमाम के समर्थन में आईएमसी के पदाधिकारी एसएसपी से मिले और बताया कि ठीक से नहीं पढ़ने और लापरवाही करने पर इमाम ने बच्चों को डांट दिया था। आरोप है कि बच्ची के परिजन उसे पीटते हुए जबरन अपने घर ले गए और बंधक बनाकर रखा।

बताया कि चांद्वार ओवरी सैदपुर थाना असमोली जिला संभल के रहने वाले हाफिज स्वाले हसन उर्फ सालेह हसन सात साल से किला के लीची बाग बड़ी मस्जिद में इमाम है। वह चार से पांच बजे तक मस्जिद में छोटे छोटे बच्चों को तालीम देते है। 30 मई को पढ़ाई न करने पर कुछ बच्चों को इमाम ने  डांट दिया था। जिससे एक बच्ची के परिवार वाले मस्जिद में आए और उसके साथ मारपीट की और उसे अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया। उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में सोमवार को इमाम के समर्थन में आईएमसी पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर घटना से अवगत कराकर जांच की मांग की है।

Exit mobile version