बरेली। मनरेगा के कार्यों में घपले को लेकर दो प्रधानों सहित आठ पर दर्ज रिपोर्ट के विरोध में शुक्रवार को जिले भर में प्रधान, सचिव और रोजगार सेवकों ने धरना-प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारियों को कार्यवाही खत्म करने संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।

ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में प्रधान, सचिव, रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायक समेत आठ लोगों पर मनरेगा कार्यों में जांच में अनियमिता पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही प्रधान संगठन तथा सचिवों एवं रोजगार सेवकों में कार्यवाही को लेकर उबाल है। शुक्रवार को जिले की सभी ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधानों, सचिवों और रोजगार सेवको ने एकजुट होकर कार्य बहिष्कार किया। जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों काम बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-Bareilly: रोजगार सेवकों ने कलमबंद हडताल की दी चेतावनी, जानिए वजह
रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने कहा कि शनिवार को भी पंचायतों में कोई भी साथी काम नहीं करायेगा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई वापस होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। हालांकि इस मामले को लेकर गंगादीन कश्यप की मुख्य विकास अधिकारी से बात हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कमेटी का गठन कर जांच कराई जायेगी, किसी पर अनुचित कार्रवाई नहीं होने दी जायेगी।