Home उत्तर प्रदेश कमरे में घुसते ही इस अफसर ने सफाई कर्मी के जड़े थप्पड़,...

कमरे में घुसते ही इस अफसर ने सफाई कर्मी के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

बरेली। रैन बसेरे में निरीक्षण करने पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने सफाईकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए

बरेली। रैन बसेरे में निरीक्षण करने पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने सफाईकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट की घटना रैन बसेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद  थप्पड़ कांड ने तूल पकड़ लिया है। सफाई कर्मी को थप्पड़ मारे जाने के मामले में गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें – पावर कॉर्पोरेशन के नोटिस असली या फर्जी, चलती है बड़े साहब की मर्जी 

बारकगंज स्थित रैन बसेरे का अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार की सुबह निरीक्षण किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अधिकारी रैन बसेरे के कमरे को देख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मी श्याम बाबू को बुलाया उससे कुछ पूछे बिना थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। सफाई कर्मी श्याम बाबू ने बताया कि रैन बसेरे पर ठेकेदार नईम शास्त्री की फर्म के माध्यम से सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। आरोप है कि सुबह लगभग 9 बजे अपर नगर आयुक्त सुनील यादव रैन बसेरे पर आये। उन्होंने सुपरवाइजर हेमंत सिंह से बातचीत कर सफाई कर्मचारी को बुलाने को कहा। जैसे ही सफाई कर्मी श्याम बाबू वहां पहुंचा अपर नगरायुक्त ने गाली गलौच कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिए।

सफाई कर्मी के साथ की गई मारपीट की पूरी घटना रैन बसेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। साथी के साथ हुई घटना से गुस्साए सफाई कर्मीचारी सर्किट हाउस में इक्ट्ठा हुए और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मिले। कर्मचारियों ने आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। इसके अलावा ठेका सफाई कर्मी श्याम बाबू ने किला थाना पुलिस को तहरीर देकर अपर नगर आयुक्त के खिलाफ एससीएसटी मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Exit mobile version