बरेली। Power Corporation के अधिकारियों के काले कारनामे अब उनके लिए ही मुसीबत बनते जा रहे हैं। Power Corporation में कई संविदाकर्मियों ने कभी किसी घपले में फंसने पर ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने लिए अधिकारियों के काले चिट्ठे इकट्ठे कर लिए थे। अब जब कई संविदाकर्मियों को हटा दिया गया है तो वे एक-एक अधिकारियों के Video Viral कर रहे हैं। एक साहब तो किसी तरह मिन्नतें करके अपने आप को बचा ले गए। हालांकि इसकी कीमत उनकी जेब पर काफी भारी पड़ी।
Power Corporation के अधिशासी अभियंता 33 KVA वर्टिकल महावीर सिंह के हाल ही में एक-एक कर कई Video और Photo Viral हुए थे। एक वीडियो में वह किसी शख्स से 5-5 सौ की दो गड्ढी लेते दिख रहे थे तो दूसरे में लिफाफा लेकर फाइल पर साइन। दरअसल इस पूरे खेल में वे संविदाकर्मी शामिल हैं, जो छंटनी का शिकार हुए हैं। अब ये वापस रखे जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं, जो अधिकारी उन्हें वापस रखने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है तो उसके काले चिट्ठे खोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Power Corporation : ब्लैकमेलिंग में हुए फेल तो शुरू किया पोल खोल का खेल
Power Corporation में ही तैनात एक और अधिकारी अपना राजफाश होने से खुद को बचा ले गए। उनके यहां तैनात रहे कंप्यूटर ऑपरेटर पर भी उनके सारे काले कारनामों की फाइल है। वह भी छंटनी का शिकार हुआ है। बताते हैं कि इन साहब को कंप्यूटर ऑपरेटर ने नौकरी पर वापस न रखे जाने पर सारा काला चिट्ठा खोलने की धमकी दी थी लेकिन साहब किसी तरह हाथ पैर जोड़कर मामला मैनेज कर ले गए। उनका काला चिट्ठा न खोलने के एवज में उन्हें इसकी मोटी कीमत चुकानी पड़ी तब जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर मुंह बंद रखने को राजी हुआ।
यह भी पढ़ें- Exclusive : Power Corporation के रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कर रहे इलू-इलू
कई कंप्यूटर ऑपरेटरों के पास है अधिकारियों के काले कारनामों की फाइल
Power Corporation में छंटनी का शिकार हुए कई कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे हैं, जिनके पास अधिकारियों के घपले-घोटाला और रिश्वतखोरी की फाइल और वीडियो हैं। नौकरी के दौरान ही इन कंप्यूटर ऑपरेटरों ने ये सामग्री इकट्ठा करनी शुरू कर दी थी ताकि अगर कभी वह किसी जांच बगैरा में फंसे तो इन्हें अपनी ढाल बनाकर इस्तेमाल कर सकें। इसी के चलते वे यह सभी सामग्री दबा बैठे थे। अब संविदा ही समाप्त हो गई तो इसका इस्तेमाल नौकरी वापस पाने के लिए कर रहे हैं।

Power Corporation के अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वालों ने जमा कर रखी है अकूत संपत्ति
अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने नौकरी के दौरान खूब माल पीटा है। Power Corporation में रहते हुए इन्होंने खूब संपत्ति इकट्ठी की। कइयों के ठाठबाट ऐसे हैं जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएंगे कि इतने कम मानदेय में यह सब कैसे संभव हो पाया, जबकि 25 हजार महीना कमाने वाला आम आदमी अपने खर्चे पूरे नहीं कर पा रहा है और करीब दस हजार मानदेय पाने वाले ये कर्मचारी ऐश की जिंदगी जी रहे हैं।
उनके पास न सिर्फ आलीशान घर हैं बल्कि कई-कई गाड़ियां। यह सब उन्होंने इसी नौकरी के जरिये बनाया है वरना इतने कम मानदेय वाली नौकरी के लिए कोई इतना क्यों माथाफोड़ी करता। अब नौकरी जाने पर उनकी शानोशौकत पर असर पड़ने वाला है। यही वजह है कि नौकरी वापस पाने के लिए हर तरह का हथकंड़ा अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Power corporation Bareilly : भ्रष्ट अफसर मार रहे मजा सिर्फ निचले कर्मचारियों को मिल रही सजा