" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly : मढ़ी पर मीट पकाने के विरोध पर की दादा की हत्या 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

bareilly-grandfather-murdered-for-protesting-against-cooking-meat-on-madhi

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पोते ने नशे की हालत में दादा की गला दबाकर हत्या की और शव मढ़ी के पीछे फेंक दिया। बताया जाता है कि दादा मढ़ी पर मीट पकाने का विरोध करते थे। 

28 सितंबर की रात  कैंट थाना क्षेत्र में मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के बेटे हरपाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या के मामले में उनके पोते प्रशांत कश्यप को नवींनगर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुल्फा का नशा करता था। अक्सर मढ़ी पर ही मीट पकाता था। उसके दादा विरोध करते थे।

घटना वाले दिन भी आरोपी प्रशांत नशे में था और उसने मढ़ी पर मीट पकाया था। उसके दादा ने मीट पकाने का विरोध किया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी आरोपी ने दादा को जमीन पर गिरकर हाथों से गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने दादा का शव घसीटकर मढ़ी के पीछे गड्ढे में डाल दिया जिससे घरवालों को शक न हो। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया। 

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें