" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: प्यार में सायमा से सोनी बन हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, अब परिवार वाले बन गए दुश्मन!

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

Saima Soni

बरेली। प्यार धर्म, जाति या फिर कोई भी बंधन नहीं मानता। ऐसा ही हुआ बरेली की सायमा और आकाश के साथ जिन्होंने प्रेम किया और अब सायमा धर्म परिवर्तन कर सोनी बन गई और उसने आकाश के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचा ली। हालांकि सायमा (Saima Bareilly) कहना है कि उसके मायके वाले इस शादी को मंजूरी नगहीं दे रहे और ना सिर्फ उसकी बल्कि ससुराल के सभी लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं।

नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला गांव की 25 वर्षीय सायमा ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात आकाश से हुई थी। वह इंटर तक पढ़ी हुई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। सायमा ने बताया कि उसने बिना किसी प्रलोभन या दबाव के अपने प्रेमी आकाश से शादी करने का फैसला किया। सोमवार को बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई लेकिन अब परिवारवाले दुश्मन बन गए हैं।

हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बाद सायमा ने अपना नाम बदलकर सोनी रख लिया है। उसने आज एसएससी (SSP Bareilly) ऑफिस पहुंचकर एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बरेली पुलिस (Bareilly Police) से कहा कि धमकी देने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें