" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर पहुंचा परिवार

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर पहुंचा परिवार

बरेली। ईद की नमाज के फिलिस्तीन इजरायल युद्ध छाया रहा। बरेली में ईदगाह नमाज के दौरान एक परिवार पोस्टर लेकर पहुंचा तो हंगामा हो गया। परिवार फिलिस्तीन इजरायल युद्ध रोकने की मांग करते हुए लोगों को पंपलेट बांटने लगा। यह देख वहां भीड़ जुट गई पुलिस में तत्काल युवक को पकड़ लिया और पंपलेट कब्जे में ले लिए।

सैलानी निवासी जफर अली ईद की नमाज के दौरान परिवार के साथ फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर ईदगाह पहुंच गया। जफर ने बताया कि युद्ध विराम और शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करने आया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर पूरे परिवार को ईदगाह से वापस भेज दिया।

बतादें कि ईदगाह पर नमाज के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी। जैसे ही ईद की नमाज पूरी हुई तो नमाजी वापस घर जाने लगे। अचानक जफर अली दो बच्चों के साथ नमाजियों की भीड़ में आ गया। जफर ने हाथ में तख्ती ले रखी थी जिस पर दोनों तरफ से पोस्टर चस्पा थे। एक तरफ इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध की तस्वीर थी, दूसरी तरफ अंग्रेजी में लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं और युद्ध रोकने के लिए वह बेंजामिन नेतन्याहू से बात करें। उसके साथ दो बच्चे भी थे जिनके गले में ऐसा ही पोस्टर लटका था। जफर ने तख्ती लहराना शुरू किया तो यह देख मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस बल अलर्ट हो गए। पुलिस ने तत्काल परिवार को पंपलेट बांटने से रोक दिया और सारे पंपलेट पुलिस ने जब्त कर लिए।  पूछताछ में जफर ने कहा कि युद्ध विराम और शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करने आया है।

ये भी पढ़ें- Loksabha Chunav 2024: बरेली, आंवला और बदायूं में नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से, केशव मौर्य कल बदायूं दौरे पर

ये भी पढ़ें-संदेश कन्नौजिया की भाजपा में एंट्री, रासुका, हत्या, रंगदारी के दर्ज हैं मुकदमे

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें