" लोकतंत्र टुडे "

हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने हाईवे के ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को 50 लीटर डीजल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने बुधवार को गांव भोलापुर के जंगल में रामगंगा के उस पार मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम औरंगाबाद थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात के ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार और स्थानीय थाने के गांव भोलापुर के जीवन सिंह और रविप्रकाश को ट्रक यूपी22एटी-3572 की टंकी से चुराए गए 50 लीटर डीजल के साथ धर दबोचा। 

बदमाशों के पास से  प्लास्टिक की तीन बड़ी-छोटी केन, ट्रकों की टंकियों में से डीजल निकालने वाले प्लास्टिक के 2 बड़े-छोटे पाइप और एक प्लास्टिक की कीप भी बरामद की है। दरअसल,  26 फरवरी की रात में ड्राइवर सुनील कुमार के साथ मिलकर जीवन सिंह और रविप्रकाश ने हाईवे किनारे एक ढाबे पर खड़े ट्रक की टंकी से 50 लीटर डीजल चुरा लिया था। 

ये भी पढ़ेंदुकान के बाहर रखा बर्तनों से भरा बोरा ले भागा चोर, सीसीटीवी में हुआ कैद

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें