बरेली। सरदार वल्लभभाई पटेल बौद्धिक विचार मंच उत्तर प्रदेश की चिंतन बैठक होटल विक्रांत बरेली में की गई। गंभीर विचार मंथन के बाद बैठक में तय हुआ कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित मंच के अधिवेशन में बरेली मण्डल से लगभग 100 से अधिक प्रबुद्धजन प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही सीएल गंगवार को पीलीभीत, इंजी. विपिन पटेल को बदायूं, डाॅ. नन्दन प्रसाद पटेल को रामपुर और श्री सत्य प्रकाश पटेल, सुधीर गंगवार और राहुल यदुवंशी को बरेली का मंच का ज़िला समन्वयक बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव रहे मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिन्हा द्वारा बैठक में मौजूद मंच के अध्यक्ष डाॅ. क्षेत्रपाल गंगवार, ज़िला पंचायत अध्यक्ष बरेली रश्मि पटेल और अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश गंगवार का अभिनंदन भी किया गया। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय सभा राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक भोजीपुरा कुंवर सुभाष पटेल का बाबू राम निराला द्वारा स्वागत किया गया।
बैठक में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, श्री पीसी आजाद इंटर कालेज बरेली के प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार गंगवार, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार, हेमन्त कुमार सिंह, सत्यपाल गंगवार, राहुल यदुवंशी, बीआर वर्मा, जगदीश शरण गंगवार, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, आरएल निरंजन, योगेन्द्र सचान, राखी गंगवार, डा. मोहन स्वरूप, प्रेम शंकर गंगवार, सत्य प्रकाश पटेल, डा. संजय पटेल, इंजी. विपिन पटेल, डाॅ. हरीश कुमार गंगवार, हरनंदन यदुवंशी, डाॅ. पंकज गंगवार, जेपी गंगवार, युद्धिष्ठिर प्रसाद, केपी सेन गंगवार, छोटेलाल गंगवार, रघुवीर गंगवार, हरिओम, हरीश गंगवार, सुभाष वर्मा, विक्रांत सिंह, आरसी लाल, मुनीश गंगवार, सुभाष, वीरेन्द्र गंगवार सहित प्रबुद्ध समाज के अन्य अनेक शुभचिंतकों ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।