Home उत्तर प्रदेश एटीएम से निकलने लगे 100 की जगह 500 के नोट, उमड़ी भीड़ 

एटीएम से निकलने लगे 100 की जगह 500 के नोट, उमड़ी भीड़ 

बरेली। एसबीआई के एक एटीएम  से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। यानि एटीएम से फीड की गई रकम से 5 गुना पैसे निकलने लगे। जब लोगों को इस बात का पता चला तो एटीएम में पैसे निकालने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी होने पर सीएमएस कंपनी ने थाने में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ेंBasu Eye Hospital और जांच कमेटी की मुख्यमंत्री से की शिकायत

मामला एसबीआई करगैना ब्रांच के गंगा नगर एटीएम का है। जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने गया तो उसको फीड की गई रकम से 5 गुना पैसा मिला। पहले तो उसको शक हुआ कि कोई गलती उसके पैसे फीड करने में हो गई होगी, लेकिन जब उसके मोबाइल में 2500 की जगह 500 रुपये निकलने का मैसेज आया तो ये देखकर वह चौंक गया। उस व्यक्ति ने एटीएम से तीन बार पैसे निकाले हर बार उसको 5 गुना पैसा हाथ मे आया। वहीं ये खबर सुनकर वहां पैसे निकालने वाले ग्राहकों की भीड़ लग गई।

जैसे ही एक ग्राहक ने इसकी सूचना मेन ब्रांच को दी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से एटीएम को बंद करवाया, लेकिन ये सिलसिला तीन दिन तक चला। एसबीआई ब्रांच के मुताबिक उन्होंने एटीएम एक निजी संस्था को दिया है। संस्था के डायरेक्टर धर्मेंद्र के मुताबिक एटीएम से लगभग 3 लाख 88 हजार रुपये ज्यादा निकाल लिए हैं, उनसे अपील की जाती है कि वो इस ज्यादा निकले पैसे को एसबीआई की मेन ब्रांच में जमा कर दें। फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Exit mobile version