बरेली। मढ़ीनाथ निवासी एक महिला से पति की प्रेमिका ने फोन पर कहा कि मैंने तेरे पति का धर्मपरिवर्तन करा दिया है। तेरा पति अब मेरा हो गया है। कुछ किया तो उसके टुकड़े टुकड़े करवा दूंगी न तेरा रहेगा न मेरा। युवक की फेसबुक आईडी पर स्टेटस लगाया गया है। स्टेटस में युवक के फोटो संग लिखा है कि आज मैं मुसलमान हो गया।
सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी शादीशुदा युवक पत्नी और तीन माह की बेटी को छोड़कर प्रेमिका के पास चला गया। युवक की पत्नी ने बताया कि उनके पति एक कंपनी में डिलीवरी बॉय है। उनकी तीन माह की बेटी है। उनके पति इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर में पार्सल डिलीवरी करने जाते थे। यहां दूसरे समुदाय की एक लड़की ने उनके पति को प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन दोनों के बीच चल रही बातचीत उन्होंने सुन ली। चार दिन पहले पति घर से जेवर और 23 हजार रूपये लेकर चला गया और घर आना जाना बंद कर दिया। कई बार कॉल की लेकिन बात नहीं हो पाई।
आरोप है कि महिला ने पति की प्रेमिका के नंबर पर कॉल की तो प्रेमिका ने कहा कि तेरा पति अब मेरा हो गया है और मैंने इसका धर्म परिवर्तन करा लिया है। अब वह मेरा हो गया है, ज्यादा कुछ करेगी तो इसके टुकड़े-टुकड़े करवा कर जंगल में फिकवा दूंगी, न तेरा रहेगा न मेरा। महिला ने सुभाषनगर थाने में मामले की शिकायत की है। इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। महिला का कहना है कि फेसबुक आईडी पर पति का फोटो लगा है। जिसपर लिखा कि आज से मैं मुसलमान हो गया। आज मुझे सबसे मुक्ति मिल गई। आज से न्यूज जिंदगी स्टार्ट हो गई।