Monday, July 7, 2025

कोर्ट मैरिज करने पहुंचे बेटी के प्रेमी को महिला ने चप्पलों से पीटा

बरेली। गुरुवार सुबह कचहरी पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब लड़की को कोर्ट मैरिज के वास्ते लेकर आए युवक को युवती की मां ने वकील के चेंबर के बाहर पकड़ लिया और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान लड़की प्रेमी को मां के हाथों पिटने से बचाने की कोशिश करती रही। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस तीनों को थाने ले गई। थाने में भी दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को 25 फरवरी की रात को तकिया खेड़ा गांव का छोटे लाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। शिकायत लेकर घर पर गई तो आरोपी और उसके परिजनों ने जान से मार डालने की धमकी दी। थाना पुलिस ने तहरीर देने पर भी कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ेंबरेली में धर्मांतरण: सोनम सिद्दीकी बनी लक्ष्मी, विष्णु संग लिए सात फेरे

गुरुवार को युवक छोटेलाल लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज के इरादे से वकील के चैंबर में आया था। भनक लगने पर ही लड़की की मां भी वकील के चैंबर के बाहर आ धमकी और गालियां बकते हुए छोटेलाल को चप्पलों से पीटने लगी।

हंगामा होते देख भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। हालांकि लड़की अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ घर से जाने और कोर्ट मैरिज के लिए कचहरी आने की बात कहकर उसे पिटाई से बचाने की कोशिश करती रही। लेकिन उसकी मां छोटेलाल को चप्पलों से पीटती ही रही। हंगामा होते देख पुलिस भी पहुंच गई और तीनों को थाने ले गई।
महिला थाने में भी जोर देकर कहती रही कि उसकी बेटी को छोटेलाल जबरन घर से खींचकर ले गया था। जबकि छोटेलाल का कहना है कि लड़की बालिग है। उसका प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था।

बालिग लड़की की रजामंदी से ही वह उसे लेकर कचहरी में अपने वकील के पास कोर्ट मैरिज करवाने के लिए आया था। तभी लड़की की मां ने वकील के चैंबर के बाहर उसे पकड़ लिया और गालियां बकते हुए बुरी तरह मारपीट की। लड़की ने भी थाने में पुलिस के सामने भी दोहराया कि वह बालिग हो चुकी है। अपनी मर्जी से छोटेलाल के साथ घर से गई थी। उसी के साथ विवाह बंधन में बंधकर जीवन साथी बनाना चाहती है। कोर्ट मैरिज करना हम दोनों का कानूनी हक है।
काफी समझाने और विरोध करने पर भी मां ने उसके भावी पति को सरेआम गालियां बकते और मारपीट करते हुए बेइज्जत किया है। लिहाजा मां के विरुद्ध केस दर्ज किया जाए और उसे छोटेलाल के साथ रहने और कोर्ट मैरिज करने की इजाजत दी जाए। पुलिस दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles