Sunday, July 6, 2025

पति को नशे की गोलियां देकर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही महिला को पकड़ा

बरेली।  नवाबगंज में एक युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। शोरशराबा सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गए। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। 

नवाबगंज के एक मोहल्ले में युवक अपने परिवार के साथ रहता है। उसका आरोप है कि पत्नी का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी उसे दूध में नशे की गोलियां खिलाकर रात में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती है। 18 नवंबर की रात पत्नी ने उसे दूध में नशे की गोलियां मिलाकर दे दीं। जब वह गहरी नींद में सो गया तो पत्नी ने अपने प्रेमी को बुला लिया।

रात करीब तीन बजे किसी तरह अचानक उसकी नींद टूट गई। पास में पत्नी को सोता न देख वह दूसरे कमरे में गया। वहां उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब उसने विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे बिस्तर पर गिरा लिया और जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे। 

युवक के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। काफी हंगामा हुआ। आरोप है कि पत्नी का प्रेमी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 45 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। युवक ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवााई की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles