Friday, April 18, 2025

Latest Posts

वासु आई हास्पिटल में इलाज के बाद चली गई आंख की रोशनी

बरेली। आंखों में रोशनी लाने का दावा करने वाले बरेली के वासु आई हास्पिटल पर एक अधिवक्ता के जीवन में अंधेरा लाने का आरोप लगा है। अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री समेत कई अफसरों से मामले की शिकायत की है। अधिवक्ता का आरोप है कि वासु आई हास्पिटल में इलाज के बाद चली गई आंख की रोशनी।

डॉ महेंद्र सिंह वासु आज कल सुर्खियों में है उसकी वजह है मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता राजीव कुमार गुप्ता। राजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने वासु आई हास्पिटल में अपनी आंख का इलाज कराया था। डाक्टर ने उन्हें ग्लूकोमा नाम की बीमारी बताकर इलाज करना शुरू कर दिया। लेकिन उनकी आंख की रोशनी बढ़ने की जगह धीरे-धीरे कमजोर होने लगी। डाक्टर वासु ने जांच करने पर आंख का प्रेशर 41- 51 बताया। परेशानी बढ़ने पर अधिवक्ता ने अपनी आंख नेहरू चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में दिखाई, जहां डाक्टरों ने जांच करने के बाद आंख का प्रेशर 42.9 – 59 बताया। अधिवक्ता का कहना है कि वह ठीक से देख ही नहीं पा रहे हैं।

इलाज के बाद चली गई आंख की रोशनी

अधिवक्ता का कहना है कि वासु आई हास्पिटल में इलाज के बाद आंख की रोशनी चली गई, रोशनी जाने की वजह से अब उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने डॉ महेंद्र सिंह वासु से मुआवजा और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। यहां बता दें कि डॉ महेंद्र सिंह वासु की दवाई का खूब प्रचार प्रसार होने की वजह से देश और दुनिया के लोग उनकी दवाई मांगते हैं। राजीव गुप्ता की शिकायत के बाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ने जांच शुरू करा दी है। वहीं इस मामले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।

हमारी दवाई से कोई अंधा नहीं होता, हमने उसकी रोशन बढ़ाई थी। ब्लैकमेल करने के लिए शिकायत की गई है। इलाज दो-तीन साल पहले हुआ था। इस दौरान मरीज ने कोई शिकायत नहीं की।  –  डा. एमएस वासु

Latest Posts

Don't Miss