Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly Ration Card News) में करीब तीन लाख राशनकार्ड धारकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिन लोगों ने अभी तक अपनी KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनका सितंबर 2025 से राशन बंद कर दिया जायेगा।

बरेली (bareilly) में करीब 11 फीसदी यूनिट्स अब भी KYC प्रक्रिया से बाहर हैं। ऐसे में उनके ( Ration kard ) कार्ड को पहले तीन माह के लिए निलंबित किया जाएगा। अगर इस दौरान भी सत्यापन नहीं हुआ तो कार्ड स्थायी रूप से निरस्त कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें– साइबर ठगों ने मिलिट्री अस्पताल कर्मचारी से 12.39 लाख ठगे
क्यों ज़रूरी है राशनकार्ड की KYC?
सरकारी दुकान पर मिलने वाला अनाज गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों के लिए जीवनरेखा है। सरकार चाहती है कि सिर्फ सही और पात्र लोग ही इस योजना का लाभ उठाएं। कई जगहों से फर्जी ( Ration card ) कार्ड और डुप्लीकेट यूनिट जोड़ने की शिकायतें आई थीं। इसी वजह से 2023 में शासन ने कार्ड धारकों का KYC सत्यापन अनिवार्य किया। लेकिन लगातार कैंप और जागरूकता अभियान चलने के बाद भी जुलाई 2025 तक केवल 85 फीसदी लोगों ने ही राशनकार्ड ( Ration card ) का सत्यापन कराया है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर ये यूनिट्स अक्टूबर से पहले KYC कर लेते हैं तो अगले वितरण चक्र में उन्हें खाद्यान्न मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें –नेताजी का राखी पीआर स्टंट: चुनावी प्रचार में नया ड्रामा 2025
राशनकार्ड: किन्हें हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी?
जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह के अनुसार, प्रवासी मज़दूर और नौकरीपेशा लोग समय पर KYC नहीं करा पाए हैं। इसके अलावा, बुजुर्ग और छोटे बच्चों का आधार-बायोमेट्रिक डेटा मैच न होने से भी कई कार्डधारकों को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। नए नियमों के अनुसार, 5 साल तक के बच्चों को बिना KYC के भी राशन मिलेगा। लेकिन 5 साल से ऊपर हर सदस्य का सत्यापन अनिवार्य है।
जिले का पूरा ( Ration card ) ब्योरा
शहरी क्षेत्र:
2,12,177 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड → 9,32,198 लाभार्थी।
4,909 अंत्योदय कार्ड → 16,066 लाभार्थी।
ग्रामीण क्षेत्र:
4,59,639 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड → 18,88,280 लाभार्थी।
94,778 अंत्योदय कार्ड → 2,85,558 लाभार्थी।