" लोकतंत्र टुडे "

TSCT ने 155 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिलवाए ₹30-60 लाख

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

TSCT ने 155 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिलवाए ₹30-60 लाख

बरेली। प्रचंड अग्नि परीक्षाओं से गुजरते हुए इस बार भी टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के सहयोगी साथियों ने मात्र 30 रुपये वार्षिक प्रति सदस्य चंदा लेकर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हुए या मृत्यु को प्राप्त संस्था में पंजीकृत और नियमित रूप से वार्षिक व्यवस्था शुल्क अदा करते रहे सदस्य परिषदीय अध्यापकों के हर प्रभावित परिवार को लगभग 30 लाख से 60 लाख रुपये तक की एकमुश्त बड़ी आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है। चालू फरवरी माह में भी मात्र 11 दिन के भीतर कुल 6 पंजीकृत प्रभावित परिवारों को लगभग तीन करोड़ 60 लाख रुपये की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है। 

ये भी पढ़ेंपीएमओ पहुंचा इज्जतनगर रेल मंडल इंजीनियरिंग विभाग के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा

टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) बरेली के जिला संयोजक अनुज वीर गंगवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस टीम ने पूरे उत्तर प्रदेश में 155 दिवंगत साथियों के परिवार को  45 करोड़ रुपये से भी अधिक की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है। अनुदान की यह रकम सीधे नॉमिनी के खाते में प्रति सदस्य द्वारा हस्तांतरित की जाती है। सीधे नॉमिनी को राशि हस्तानांतरण की नीति की वजह से ही  अनुदान पूर्ण पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक पात्र नामित लाभार्थियों के ही बैंक खातों में हस्तांतरित होता है।

जिला संयोजक अनुजवीर बताते हैं कि यही कारण है कि हमारी यह पूर्णत: स्वैच्छिक टीम मात्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी परिषदीय शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा बटोरते हुए व्यापक चर्चाओं के केंद्र में बनी हुई है। 

अनुज वीर कहते हैं, आज तक शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सदैव एकता की सीख दी है परंतु आज शिक्षक स्वयं एकता का जीवंत उदाहरण बने हुए हैं। किसी दिवंगत शिक्षक सदस्य के परिवार को इतनी बड़ी आर्थिक सुरक्षा देने वाली यह प्रथम गैरसरकारी टीम है। 

बरेली के जिला संयोजक अनुज वीर गंगवार ने बताया कि अकेले बरेली जिले में इस बार 4200 से ज्यादा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने 30-30 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है। बकौल अजयवीर, बरेली जिले में गत जनवरी माह के मुकाबले 450 से अधिक नए शिक्षक सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया है। बरेली जिले की सेल्फ केयर टीम की इस बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने भी जिला संयोजक और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें