बरेली। धान बेचने जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश कर रही है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव कुरमुरी निवासी शिवकुमार ट्रैक्टर से गांव के रहने वाले राहुल, रामचंद्र, छत्रपाल, संजीव के साथ धान बेचने के लिए देवचरा बाजार जा रहे थे। ट्रैक्टर शिवकुमार चला रहे थे। मकरंदपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया। चालक शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस दौरान राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो बेटे हैं। वह खेती कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
