" लोकतंत्र टुडे "

बरेली: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

बरेली। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने हादसे के बाद हाइवे पर लगे जाम को कड़ी मशक्कत से खुलवाया।

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में संजय नगर की सैनिक कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार की कार भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हादसे की शिकार हो गई। जहां दोपहर लगभग 12 बजे बिलवा ओवर ब्रिज पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भूड़ा गांव के पास ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह घायल को कार से निकालवाया और भोजीपुरा के एक निजी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही जेब से मिले आधार कार्ड की मदद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

ये भी पढ़ेंस्टूडेंट्स को लुभाने के लिए बेड्स पर लिटाए जा रहे नकली मरीज

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें