" लोकतंत्र टुडे "

परेशान डॉक्टर ने एसएसपी ऑफिस में खाया जहर, मचा हड़कंप

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

परेशान डॉक्टर ने एसएसपी ऑफिस में खाया जहर, मचा हड़कंप

बरेली। फर्जी मुकदमे लिखाए जाने से परेशान इज्जतनगर के डॉक्टर ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस में जहर खा लिया। जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आननफानन डॉक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर पर छेड़खानी, पॉस्को, जमीन संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। अफसरों ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।

जिला अस्पताल में इज्जतनगर के आलोक नगर के रहने वाले डॉक्टर सोमपाल की पत्नी ने बताया कि उनके पति इज्जतनगर में निजी क्लीनिक चलाते है। पड़ोसियों ने उनके पति के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखवा दिए थे। जिस कारण वह तनाव में रहने लगे। पड़ोसियों ने छेड़छाड़, पॉस्को, जमीन समेत कई फर्जी मुकदमे लिखवा दिए। सोमपाल ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अफसरों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

महिला ने बताया कि न्याय न मिलने पर उनके पति ने आहत होकर एसएसपी कार्यालय में जहर खा लिया। जानकारी पर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश देकर रिपोर्ट मांगी हैं। पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि सोमपाल पहले से ही जहरीला पदार्थ खाए हुए था। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि सोमपाल के नौ आरोपियों में से एक आरोपी पर 3,33,500 रुपये बकाया बताए है। वह रुपये देने में टाल मटोल कर रहा था। उसने कोर्ट के आदेश पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके अलवा ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। डॉक्टर की पत्नी ने बताया कि वह कई अधिकारियों के यहां न्याय की गुहार लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें-समोसे में निकला कंडोम, मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें