बरेली। गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोगों की कार रामगंगा पुल से नीचे गिर गयी । हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजे।

रविवार की भोर फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खल्लपुर दातागंज मार्ग पर बने रामगंगा पुल पर दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जाता है कि गाजियाबाद नंबर की गाड़ी से तीन युवक दातागंज से फरीदपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ता तय करने के लिए कार में गूगल मैप लगाया गया था। बरेली-बदायूं बॉर्डर पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास गूगल मैप ने कार को पुल का वह रास्ता बता दिया जो पुल की अप्रोच रोड कटने के बाद बंद हो गया था। अंधेरा होने के कारण पुल अधूरा होने का एहसास नहीं हुआ और कार सीधे सौ फीट नीचे रामगंगा नदी में गिर गई। सुबह जब लोगों को हादसे की जानकारी हुई तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो गूगल मैप के कारण वहां पहुंचने की बात पता चली।
शादी में शामिल होने आ रहे थे तीनो कर्मचारी
फरीदपुर के पढ़ेरा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने मृतकों की पहचान अपने साले नितिन कुमार (30) व अजीत कुमार (35) और अमित के रूप में की। इनमें फर्रुखाबाद के एत्मादपुर हीरामढ़ी निवासी नितिन और अजीत आपस में सगे चचेरे तहेरे भाई और सिक्योरिटी कंपनी के ड्राइवर बताए गए जबकि मैनपुरी के कुरावली निवासी अमित इनका साथी और रिश्तेदार बताया गया।
एक साल से हवा में लटका है पुल
फरीदपुर के खल्लपुर गांव में पिछले साल बाढ़ में पुल की अप्रोच रोड बह गयी थी और पुल का एक हिस्सा हवा में लटक रहा था। लेकिन कार्यदायी संस्था ने पुल पर संकेतक और अवरोधक नहीं लगाए थे। जिस वजह से यह हादसा हो गया स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी रोष है। लोगों का कहना है कि एक साल बाद भी न तो अप्रोच रोड सही की गयी और न हवा में लटके पुल पर आवागमन रोकने की कोई व्यवस्था की गयी।
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने नही बनाईं ठोकरें
रामगंगा नदी पर जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है इस पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है। जानकार बताते है कि इंजीनियरों पुल का निर्माण तो करा दिया लेकिन नदी किनारे पत्थर की ठोकरें नहीं लगाई गई। जिसके चलते वहां के किसानों की कई हेक्टेयर जमीन बाढ़ के पानी की चपेट में आकर नदी में कट गई और पुल की अप्रोच रोड भी बारिश में बह गयी। इसके बाद पुल को उसकी हालत पर छोड़ दिया गया। जिसके चलते हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।