Sunday, April 6, 2025

Latest Posts

दिल्ली में टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया रैंप शो में माॅडल्स ने बिखेरा जलवा

गणेश ‘पथिक’

बरेली। निजी क्षेत्र की एक कंपनी इस्टेट्स जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और इस कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार द्वारा राजधानी  दिल्ली में टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-4 का भव्य आयोजन किया गया।


इस चार दिवसीय शो में देश के कई जगहों से 73 महिला प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया और शो में तमाम नामी गिरामी माॅडलों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। इस्टेट्स जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति में कंपनी का नेतृत्व सीईओ और सह संस्थापक पायल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि टिस्का प्रजेंट्स टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-4, 2023 फॉरएवर इंडिया इवेंट्स द्वारा संचालित, कोस्मोप्लास्ट हॉस्पिटल्स द्वारा समर्थित, यह 4 दिवसीय भव्य शो होटल लीला एंबियंस, एयरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न कोनों से 73 महिला प्रतियोगी शामिल हुईं। शो का आयोजन प्रशांत चौधरी और स्वाति दीक्षित ने किया।

दरअसल, युवा उद्यमी राकेश कुमार गंगवार फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के थाना शाही के गांव बगरऊ रहने वाले हैं। 10 साल  पहले वे लखनऊ चले गए थे। वहां जाकर उन्होंने इस्टेट्स जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी एक कंपनी खोली। कंपनी खोलने के बाद कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार दिन-रात मेहनत कर तरक्की पर तरक्की हासिल करते चले गए। इतने छोटे से गांव से निकलकर इतनी बड़ी तरक्की करना काबिले तारीफ है। कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार के बड़े भाई रामपाल गंगवार रिटायर्ड बैंक कैशियर हैं और पुश्तैनी गांव बगरऊ थाना शाही में रहते हैं। इस समय वह मौजूदा प्रधान भी हैं। बगरऊ गांव के मौजूदा प्रधान रामपाल गंगवार और उनके पुत्र नवीन गंगवार भी हमेशा लोगों की निस्वार्थ समाज सेवा में लगे रहते हैं।

Latest Posts

Don't Miss