Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

Bareilly: बरेली और आंवला दोनों ही सीटों पर इस बार कम रहा मतदान

बरेली: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को जिले में आने वाली बरेली लोकसभा सीट और आंवला लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए ना सिर्फ चुनाव आयोग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया था बल्कि राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी प्रयास किए थे लेकिन मतदान के दौरान दावों की हवा निकल गई।

बरेली में इस बार 57.88 फीसदी मतदान हुआ है जो पिछले चुनाव (2019) के मुकाबले इस बार 1.58 फीसदी कम मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में बरेली सीट पर 59.46 फीसदी मतदान हुआ था।

सारी कवायद के बाद भी आंवला लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग में 1.89 फीसदी की कमी आई है। आंवला सीट पर 2019 में 58.97 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार 1.89 फीसदी कम 57.08 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले। 2019 के मुकाबले इस चुनाव में शहर से लेकर देहात तक मतदान प्रतिशत घटा है।

बरेली विधानसभा क्षेत्र में इस बार 5 फीसदी कम मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, कैंट विधानसभा, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज क्षेत्रों में भी पिछले चुनाव से कम मतदान हुआ है। आंवला लोकसभा सीट के फरीदपुर, दातागंज और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्रों में 2 से 2 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

वर्ष 2019 के आम चुनाव में अप्रैल मध्य में मतदान हुआ था लेकिन इस बार मई के पहले सप्ताह में मतदान हुआ है। इन दिनों तापमान भी 41 डिग्री तक पहुंच रहा है जिसे प्रतिशत गिरने का एक कारण भी माना जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह और शाम के समय तो भीड़ दिखी लेकिन दोपहर में गर्मी के कारण कम संख्या में ही मतदाता पोलिंग केंद्रों तक पहुंचे।

Latest Posts

Don't Miss