मीरगंज। गुरुवार को मीरगंज में भाजपा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में बोलते हुए लोकसभा प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हमारे लिए जीने- मरने का चुनाव है। जिसे जो जिम्मेदारियां मिली हैं उन्हें अभी से पूरी ईमानदारी के साथ निभाना होगा। तभी हम विधानसभा मीरगंज में सबसे अधिक वोटों के मार्जन से जीत सकेंगे।
लोकसभा संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी आज ही ले लें ताकि हमारे सभी पोलिंग बूथ अभी से मजबूत और विपक्षियों के लिए अजेय हो सकें। अपने बूथ के हर मतदाता को भाजपा को वोट देने के लिए अभी से तैयार करने और मतदान तिथि पर एक-एक वोटर को बूथ तक लाकर वोट डलवाने के लक्ष्य की पूर्ति को कमर कस कर जुट जाने का आह्वान भी किया।
मीरगंज विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने कहा कि मीरगंज विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कम से कम 135000 वोटो के मार्जिन से जीतेगा। बैठक में विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह गंगवार सहित कई नेताओं ने विचार रखे तथा फुलप्रूफ कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।