फतेहगंज पश्चिमी। बीती रात ग्राम पंचायत औंध सचिवालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध में चोरी हो गई। चोर सचिवालय में लगे कंप्यूटर हार्ड डिस्क, इनवर्टर, बैट्री के साथ ही विद्यालय से गैस सिलेंडर आदि सामान चुराकर ले गए।
ग्राम पंचायत पर सचिवालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चुराकर ले जाने से पुष्टि होती है कि चोर बहुत ही हाईटेक और प्रोफेशनल रहे होंगे। ग्रामवासियों के साथ ही प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने विभाग एवं शासन से विद्यालय एवं सचिवालय में लगे महंगे उपकरणों की देखभाल के लिए रात्रि में चौकीदार की तैनाती का आग्रह किया है।