Thursday, July 10, 2025

नहीं रहे आवाज की दुनिया के जादूगर बिनाका गीत माला वाले अमीन सयानी

मुंबई। ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के रेडियो सीलोन चैनल पर कई दशक तक एकछत्र राज करते रहे प्रोग्राम बिनाका (सिबाका) गीत माला के प्रस्तुतकर्ता अमीन सयानी की जादुई-रेशमी आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है।

बीसवीं सदी के सातवें-आठवें और नौवें दशक के अपने गोल्डन जमाने में सालोंसाल फिल्मी सितारों से भी ज्यादा पापुलेरिटी बटोरने वाले अमीन सयानी साहब को मंगलवार को मुम्बई में दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। अमीन सयानी की बिनाका गीत माला का जादू इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलता था कि लोग सारे कामकाज छोड़कर हर इतवार को रात आठ बजते ही रेडियो-ट्रांजिस्टर पर रेडियो सीलोन स्टेशन ट्यून कर बैठ जाते थे और अगले एक घंटे तक सभी 10 पायदान के गाने सुनने के बाद ही रेडियो-ट्रांजिस्टर ऑफ करते थे।

ये भी पढ़ेंयूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक संग बारिश के आसार

अमीन सयानी साहब की गूंजती हुई आवाज़ के दीवाने उस सप्ताह के नंबर वन पायदान वाले गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे। जो गाना नंबर वन पायदान पर पहुंचता था, उसी फिल्म को सिनेमाघरों की उस सप्ताह की हिट मूवी का ताज भी पहनने को नसीब होता था। लगभग पांच दशक तक अपनी सिल्की आवाज़ से इस लोकप्रिय प्रोग्राम को सुपर-डुपर हिट बनाए रखने के बाद बढ़ती उम्र की वजह से कुछ वर्ष पहले सयानी साहब ने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन बाद में भी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार आवाज का मैजिक बिखेरा था।

अमीन सयानी साहब के बेटे राजिल सयानी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। सूचना पर परिवार और करीबी लोगों के मुम्बई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई राजनेताओं और फिल्म स्टार्स ने भी अमीन साहब के निधन पर गहरी शोकसंवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles