रिछा। शिक्षक का सही मूल्यांकन उस बच्चे के द्वारा किया जाता है जो प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने आता है। यह बात प्रदेश सरकार के पूर्व राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कही। वह शु्क्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र रिछा पर आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम मे बोल रहे थे।
ब्लाक संसाधन केंद्र रिछा पर शु्क्रवार को ब्लाक रिछा के 134 स्कूलों के शिक्षकों को 261 टैबलेट बीईओ प्रेमसुख गंगवार के निर्देशन मे वितरित किये गये। इसका शुभारंभ पूर्व राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार ने किया। उन्होंने कहा कि समाज मे गुरु का दर्जा सबसे ऊपर है। स्कूलों मे ऐसा वातावरण बनाए कि बच्चा स्कूल से जुडाव पैदा करे। उन्होंने कहा टैबलेट देने के पीछे सरकार का मकसद परिषदीय स्कूलों को बेहतर बनाने का है।
बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने बताया कि 134 स्कूलों मे 261 टैबलेट का वितरण किया गया है। सात स्कूलों मे एक-एक और बाकी स्कूलों मे दो-दो एक प्रधानाध्यापक और दूसरा सीनियर शिक्षक को दिया गया है। शेष स्कूलों को भी जल्दी टैबलेट मिल जाएगे।
इस मौके पर एआरपी और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवीर सिंह, एआरपी उवैस खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज गंगवार, विनोद वर्मा, शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री चंद्रसेन दिवाकर, जूनियर शिक्षक संघ के अरविंद गंगवार, शिवम गंगवार, बाबू मोहम्मद असलम, लेखाकार इमरान खान, अनुज गंगवार, रश्मि कंचन, वीरवती, जेबा खान, देवेश गंगवार, आकांक्षा मिश्रा, नरेंद्र, योगेंद्र गंगवार टिल्लू आदि प्रमुख मौजूद रहे।