Saturday, July 19, 2025

भारत को गुलाम बनाने वाले देश का भी प्रधानमंत्री भारतीय: वरुण गांधी

बहेड़ी। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को बहेडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों मे जनसंवाद कार्यक्रम कर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस देश ने हमे गुलाम बनाया, आज वहां का प्रधानमंत्री भी भारतीय ही है।

कस्बा रिछा और सिंधौरा, बाजपुर, जोखनपुर, जामखजूर, नरायन नगला, हरहरपुर, गुरसौली, मकसूदनपुर, वडौरा, बुझिया, बंजरिया, नरसुआ, मिर्जापुर आदि गांवों में सांसद वरुण गांधी ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राजनीति मे नाम या धन कमाने के लिए नहीं, बल्कि देश की सेवा करने के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि मैने किसी को छोटा नहीं समझा और न कोई  गुटबाजी की। बिना भेदभाव हमेशा जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने भारत को गुलाम बनाया था लेकिन आज वहां का प्रधानमंत्री भी भारतीय है।

ये भी पढ़ेंBareilly: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, नाजुक अंगों को पहुंचाई चोट


सांसद श्री गांधी ने कहा विश्व के सबसे ज्यादा योग्य और प्रतिभाशाली डाॅक्टर, इंजीनियर, टीचर भारत में ही हैं। बंजरिया में समर्थकों की भारी भीड़ देख सांसद वरुण गांधी गद्गद हो उठे।

ये रहे मौजूद

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह, अतर सिंह, ढाकन लाल गंगवार, गुरविन्दर सिंह, ओमकार, मंगलसेन, नईम खां, मुकेश गंगवार, स्मित जौहरी, प्यारे लाल सागर, धर्मेन्द्र गंगवार, राजेन्द्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य नईम अहमद, शमसीर, शरीफ अहमद, नवल किशोर प्रधान, सेवा राम गंगवार, रोहित देव कुर्मी, सुरेश गंगवार, विष्णु आर्य आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles