फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने सीबीगंज से चुराए गए टेंपो को 24 घंटे के भीतर बरामद कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार रात थाना सीबीगंज के गांव जौहरपुर से एक टेंपो यूपी 25 डीटी-2572 चोरी हो गया था। शिकायत पर चोरी गए टेंपो की सूचना रात में ही पुलिस के जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) से जिले के सभी थानों-पुलिस चौकियों पर वायरलेस से सर्कुलेट कर दी गई थी।
ये भी पढ़े– डॉ वासु जीवन में अंधेरा लाए, तो अफसर न उम्मीद
रविवार को थाना पुलिस की रेंडम चेकिंग के दौरान हाईवे के खिरका मोड़ के पास एचपी के पेट्रोल पंप से चंद कदम दूर संदिग्ध युवकों को टेंपो के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने टेंपो अपने ही गांव जौहरपुर सीबीगंज से टेंपो चुराने की बात कबूल कर ली। यह भी कबूला कि दोनों चुराए गए टेंपो को बेचने रामपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में चोरी के टेंपो समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए टेंपो चोरों की पहचान राजेंद्र साहू पुत्र महेंद्र पाल 22 वर्ष और विक्की पुत्र रोशन लाल साहू 21 वर्ष निवासीगण ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 414 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। टेंपो चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल शिवओम शामिल रहे।