Thursday, July 10, 2025

तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी गई मिठाई

संभल। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, एकता विहार कालोनी, संभल समेत तमाम स्थानों पर  जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जश्न मनाया। नाचते गाते पटाखा फोड़कर धूम धड़ाके के साथ जहां एक और जीत का जश्न मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर मिठाइयां भी बांटे गई। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जे पी नड्डा के चित्र पर और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए सभी देशवासियों को भारतीय जनता पार्टी की जीत की बधाई दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनी है उसी प्रकार पूरे देश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित होगी। उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर भाजपा अपनी विजय श्री प्राप्त करेगी जिसमें संभल लोकसभा की जीत भी सुनिश्चित है। सभी विपक्षी दल जनता के संदेश के रिजल्ट को देखकर चारोखाने चित हो गए है, यह अस्त्य पर सत्य की विजय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान विश्व गुरु बनने की ओर लगातार अग्रसर है। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ले रही है।

ये भी पढ़ेडॉ वासु जीवन में अंधेरा लाए, तो अफसर न उम्मीद

इस दौरान मुकुल रस्तोगी, शोभित गुप्ता, सौरव गुप्ता, अक्षत अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री युवा मोर्चा सोनू चाहल, गणेश शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, सतीश कुमार, आलोक भारती, अरविंद प्रजापति, उमेश चंद्र दिवाकर समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

तीन राज्यों की जीत सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर तो पूरी बाकी है जो लोकसभा के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में दिखाई देगी। –  चौधरी हरेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष संभल 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles