Monday, July 21, 2025

विदेशी भक्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वृंदावन। रमणरेती क्षेत्र स्थित रशियन बिल्डिंग के बंद कमरे में यूके निवासी कृष्ण भक्त का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। आसपास रह रहे लोगों ने कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान इंग्लैंड के वेल्स निवासी पॉल एंथेनी ऑडोनेल उर्फ अच्युतानंद के रूप में हुई है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शव 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने दूतावास को सूचित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

रशियन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के कमरा 507 से दुर्गंध आने पर पड़ोस में रह रहे विदेशी भक्त गोवर्धन दास ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ।कमरे के गेट की जाली काटकर देखा तो ऑडोनेल बिस्तर पर लेटे हुए दिखे, लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं थी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया तो देखा कि ऑडोनेल मृत पड़े थे। पता चला है कि ऑडोनेल नवंबर, 2023 में वृंदावन आए थे। वह रशियन बिल्डिंग के कमरे पर में किराए पर रह रहे थे। वह पिछले 40 साल से इस्कॉन के भक्त थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles