बरेली। नवाबगंज के गांव गंगापुर में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने के मामले में शनिवार को सांसद तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गंगापुर पहुंचा और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया शनिवार दोपहर बरेली के झुमका चौराहे पहुंचे। जहां जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नवाबगंज के गांव गंगापुर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने के मामले में ग्रामीणों से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- चकबंदी में लूट : लेखपाल और सीओ का वसूली गैंग, जमीन कम बताकर किसानों से कर रहा उगाही, कई ऑडियो वायरल
नवाबगंज से सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद तनुज पुनिया ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि नवाबगंज की इस घटना को कांग्रेस हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। इसी के चलते उनके नेतृत्व में यहां प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है। दरअसल 26 जून की रात करीब 2:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने नवाबगंज के गांव गंगापुर में देवस्थान पर लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, कृष्णकांत शर्मा, इलियास अंसारी, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय, रियाज उल प्रधान, इश्क बाग एडवोकेट, मुजम्मिल रजा खान, मुजम्मिल हुसैन अयाज खान, नजमी खान जोया, कमरुद्दीन सैफी, सोनू सोनकर, तीरथ मधुकर, आरबी लाल प्रजापति, सुरेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- UP Transfer Policy बरेली में बेपटरी…. 22 साल से जमा कर्मचारी ट्रांसफर के बाद भी अंगद की तरह जमाए है पैर

सिर्फ झूठ का ढिंढोरा पीटने में लगी डबल इंजन की सरकार : तनुज पुनिया
सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की घटना की घोर निंदा करती है और प्रशासन से आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार, जो इस बात का ढिंढोरा पीटती है कि उसके शासनकाल में कहीं पर भी कोई घटना घटित नहीं हो रही है लेकिन लगातार पूरे प्रदेश में आसामाजिक तत्वों का बोलबाला है।
यह भी पढ़ें- pollution test scam : license suspend होने के बाद भी बंद नहीं हुई JB Motors पर अवैध वसूली

आपसी भाईचारे को बिगाड़ने में लगी भाजपा : मिर्जा अशफाक सकलैनी
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। लगातार घटनाएं हो रही है, इसके बाद भी भाजपा के लोग जश्न मना रहे हैं और यह कह रहे हैं कि पूरे प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो चुका है लेकिन जिस तरह से आपसी भाईचारे को बिगड़ने का लगातार प्रयास हो रहा है। आसामाजिक तत्व तरह-तरह के हथकंडे अपना कर आपसी प्यार को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। यह समाज और प्रदेश के लिए ठीक नहीं है।

सौहार्द बिगड़ने के लिए गंगापुर में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश : डॉ. केबी त्रिपाठी
प्रदेश प्रवक्ता गुरुजी डॉ. केबी त्रिपाठी ने कहा कि बरेली जिले में कई जगह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाकर आसामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई लेकिन जनता अपनी समझदारी से इस कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों को भी चाहिए कि ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।