देवरनियां। जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा का पेराई सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। किसानों से गन्ने की आपूर्ति करने को कहा गया है।
चीनी मिल का पटल पूजन 19 नवम्बर को डीएम रविंद्र कुमार द्वारा किया गया था। मिल की जीएम ज्योति मौर्या के द्वारा पहले 25 नवम्बर फिर 27 से मिल चलने का दावा किया गया था, मगर मिल नहीं चल पाई। मंगलवार दोपहर बाद चीनी मिल ने पेराई सत्र शुरू कर दिया। मगर वायरल एक और दो ही चले तीन नम्बर वायरल बन्द रहा।
पर्याप्त मात्रा मे गन्ना आपूर्ति न होने से पेराई सत्र रुक जाने की उम्मीद जताई हा रही है। हालांकि मिल की जीएम ज्योति मौर्या का कहना है कि मिल बन्द नहीं होगी। उनके अनुसार किसानों से गन्ने की आपूर्ति करने को कहा गया है।