Wednesday, July 9, 2025

एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस 138 सब-इंस्पेक्टर इधर उधर

बरेली। एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस 138 सब-इंस्पेक्टर इधर उधर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तबादला एक्सप्रेस की विभाग में खासी चर्चा रही। एसएसपी ने यशपाल आर्या को भुता से न्यायालय परिसर कोतवाली, सुभाष चंद्र को न्यायालय परिसर कोतवाली से मीरगंज, अजीत कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से स्टेशन रोड चौकी कोतवाली पर तैनात किया गया है। स्टेशन रोड चौकी कोतवाली पर तैनात दरोगा जयचंद को थाना फतेहगंज पूर्वी में तैनात किया गया है। सीबीगंज में तैनात अशोक कुमार को जिला अस्पताल चौकी, जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज सन्नी चौधरी को बहेड़ी थाना क्षेत्र की चौकी चुड़ैली डाम, प्रवीण कुमार कटिहार को चुडली डाम से बहेड़ी थाने से चौकी चौराहा चौकी कोतवाली, प्रवेंद्र पवार को थाना बहेड़ी से प्रेम नगर थाने की चौकी शाहबाद में, मनोज कुमार को शाहवाद चौकी थाना प्रेम नगर से थाना नवाबगंज, विनय कुमार को थाना मीरगंज से सुभाष नगर थाना की चौकी सुभाष नगर में भेजा है।

सुभाष नगर चौकी में तैनात वीरेंद्र सिंह को थाना में पोस्टिंग दी गई है। सुनील कुमार को थाना प्रेम नगर से इज्जतनगर नगर के चौकी नंबर बेरियर 1 पर तैनात किया गया है। अजय सिंह को बेरियर नंबर एकसे थाना शीशगढ़ पोस्टिंग की गई है। वहीं थाना शाही में तैनात दरोगा महिपाल को आंवला, शाही के ही संजीव कुमार को क्योलड़िया, शाही थाने के ही बाबू खां को अलीगंज, शाही के किशन स्वरूप को फरीदपुर, शाही थाने के ही बेगराम सिंह को आंवला, और ओमपाल सिंह को आंवला में तैनात किया गया है। सबसे ज्यादा तवादले शाही थाना में तैनात दरोगाओं के हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles