Monday, July 7, 2025

पीलीभीत में वरुण गांधी को लेकर अटकलें; सपा ने भी खोले पत्ते

पीलीभीत। यूपी की भाजपा के 51 उम्मीदवारों की पहली सूची में पीलीभीत भी शामिल नहीं है। पड़ोसी जिलों की कई सीटों पर टिकट घोषित होने के बावजूद पीलीभीत का जिक्र न होने से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि यहां कोई नया प्रत्याशी मैदान में उतारकर वरुण गांधी को किसी दूसरी सीट पर भेजा जा सकता है।

पीलीभीत से वरुण गांधी मौजूदा सांसद हैं। इस सीट की पहचान भी मेनका गांधी और वरुण गांधी के नाम से होती है। वरुण गांधी आए दिन जिले में गांवों का भ्रमण कर जनसंवाद करते रहते हैं। इधर करीब दो वर्ष से वह अपनी ही सरकार की विभिन्न नीतियों और महत्वपूर्ण मुद्दों के विरुद्ध दमदारी से आवाज उठाते रहे हैं।

सियासी गलियारों में उनका टिकट कट जाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में भाजपा और पीएम मोदी के प्रति उनके तल्ख तेवर काफी नरम हुए हैं।चर्चा यह भी है कि वरुण गांधी या उनकी मां मेनका गांधी में से किसी एक को ही टिकट मिलेगा। वरुण गांधी को सुल्तानपुर से भी लड़ाया जा सकता है। हालांकि कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है।

सपा से भी 7-8 दावेदार चर्चा में

समाजवादी पार्टी के 7-8 उम्मीदवारों ने पीलीभीत से टिकट के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव काे आवेदन किया है। दावेदारों में पड़ोसी नवाबगंज से विधायक-मंत्री रहे भगवतसरन गंगवार का नाम भी चर्चा में है। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने भी इसकी तस्दीक की है।

ये भी पढ़ेंकोर्ट मैरिज करने पहुंचे बेटी के प्रेमी को महिला ने चप्पलों से पीटा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles