" लोकतंत्र टुडे "

Maulana Shahabuddin Razvi ने अखिलेश को बताया स्वार्थी बोले पीडीए से मुसलमान गायब

Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) पर बरसे। मौलाना ने सपा प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव स्वार्थी हो गए हैं। सपा की तरफ से महसूस कराया जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। लेकिन यह होता नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि सपा के इस पीडीए से मुसलमान गायब है।

Maulana Shahabuddin Razvi
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह मुसलमानों के हितैषी और हमदर्द थे। जो कहते थे वही करते थे यही वजह रही कि वो समाज के हर तबके को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहे।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अखिलेश यादव जब किसी सभा को संबोधित करते हैं या प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं तो उस वक्त उनकी जुबान पर मुसलमान शब्द नहीं आता है। जब वो बंद कमरे में मुसलमान लीडर से मिलते हैं तो मुसलमान शब्द का बार बार प्रयोग करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि अखिलेश यादव के दो चेहरे हैं और दो चेहरे वाला व्यक्ति कभी भी किसी समाज के लिए लाभदायक नहीं हो सकता।

मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुस्लिम धर्मगुरुओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं। मुस्लिम समाज की समस्याओं पर आवाज नहीं बुलंद करते। अखिलेश और इनके लोग लोकसभा और विधानसभा में मुस्लिम मसलों पर पैरवी नहीं करते। मौलाना ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ये स्वार्थी हैं।
मौलाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मे मुसलमान इसलिए जाना पसंद नहीं करता कि उसके चंद नेता जो मुसलमानों के खिलाफ आए दिन बयान देते हैं। सरकारी योजनाओं के मसले पर कहा कि हिंदू मुस्लिम सभी को बगैर भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मौलाना ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि वह मुसलमानों के बंद दरवाजे पार्टी मे आने के लिए खोले और जो नेता गलत बयानबाजी करते हैं उन्हे सबक सिखाए।

Leave a Comment