" लोकतंत्र टुडे "

टोल प्लाजा के पास चल रहा अवैध अस्पताल पकड़ा

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

टोल प्लाजा के पास चल रहा अवैध अस्पताल पकड़ा

फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को थाना पुलिस और खिरका सीएचसी के एक डॉक्टर की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे पर सतुइया टोल प्लाजा के पास चल रहे एक अवैध अस्पताल में छापा मारकर एक चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, सीएचसी प्रभारी की ओर से शिकायत नहीं मिलने की वजह से उक्त अस्पताल या पकड़े गए चिकित्सक के विरुद्ध खबर लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, सतुइया टोल प्लाजा के पास मंदिर के बगल की बिल्डिंग में बगैर साइनबोर्ड का अवैध अस्पताल  चल रहा था। गोपनीय सूचना पर शनिवार को थाना पुलिस और खिरका सीएचसी के डॉ. अर्जुन सिंह आदि ने उक्त अस्पताल में छापामारी कार्रवाई कर एक डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि इस अवैध अस्पताल में 100 से अधिक इंजेक्शन और अन्य दवाइयां, चूरन की पेटी और दस हजार रुपये नगदी भी बरामद की गई है। पकड़े गए डॉक्टर से फिलहाल पूछताछ चल रही है।


थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया सतुइया टोल प्लाजा के मंदिर के पास एक बिल्डिंग में डॉक्टर और उनके साथी मरीजों को देख रहे थे। हर शनिवार को यहां गठिया, शुगर, घुटनों में दर्द आदि के मरीज देखे जाते हैं। डॉक्टर दिल्ली के हैं। डॉक्टर के पास बीएमएस की डिग्री बताई गई है। सही-गलत के बारे में स्वास्थ्य विभाग बताएगा।  
शनिवार को छापामार कार्रवाई के दौरान सौ से अधिक मरीज बिल्डिंग में मौजूद थे। देर रात खबर लिखे जाने तक सीएचसी प्रभारी और अन्य डॉक्टर  की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर थाने में नहीं आई है। इसीलिए रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही कर दी जाएगी। 

सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डाॅ. संचित शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या इस अस्पताल में अवैध तरीके से मरीज देखने की बात जरूर सामने आई है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर थाने में तहरीर देकर विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें