Wednesday, July 9, 2025

रोटरी क्लब आफ बरेली में लगेगा मेला

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा 4 नवम्बर से दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना से अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर के अनुरूप रोटरी दिवाली मेले का मुख्य आकर्षण 3D बहुरंगी लाइट से सजा श्री राम मंदिर रहेगा। जो कि अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्ति होगी।

दिवाली मेले में प्रथम बार तीनों ही दिन दिल्ली से आए अनुभवी कलाकारों द्वारा भाव से परिपूर्ण श्री राम कथा का मंचन शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें श्री राम कथा के विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें श्री राम जन्म, सीता स्वयंवर, श्री राम वन गमन, रावण वध आदि प्रमुख रहेंगे। श्री रामलीला के कलाकारों को दिल्ली के रामलीला मैदान पर भी श्री रामलीला का मंचन करने का अनुभव प्राप्त है।

क्लब ट्रेनर डॉक्टर एके चौहान ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा लगाए जाने वाले ऐतिहासिक दिवाली मेले को आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य मेल से होने वाली आय को समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के उपयोग में लेना है। उन्होंने कहा कि रोटरी एक विश्व व्यापी सामाजिक संस्था है जिसमें लाखों सदस्य जुड़े हुए हैं और स्वयं से ऊपर सेवा ही रोटरी का परम लक्ष्य है। दिवाली मेले का शुभारंभ 4 तारीख को होगा जो की 6 नवंबर की रात्रि तक चलेगा।
प्रेसवार्ता में अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ० एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष
नरेश मलिक, मेला निर्देशक मोहित वैश्य, सह मेला निर्देशक राहुल जायसवाल, सचिव संचित गोयल, मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सीए विनय कृष्ण, प्रधीर गुप्ता, डीपी सिंह
एडवोकेट, मनीश गोयल, राजन विद्यार्थी, मयूर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विमल, गगन मेहरोत्रा, राजीव गुप्ता, शेखर यादव, मनोज गिरी, मनीश शर्मा, सुधांशू शर्मा, शलभ गोयल, अमित मोदी, डा० जितेन्द्र मौर्य, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, विपिन गर्ग, सुमित अरोरा, शचींद्र सक्सेना, शुभम अग्रवाल, प्रखर शर्मा, अमित मनोहर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles