" लोकतंत्र टुडे "

राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा, फर्जीवाड़े का आरोप

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में बरेली- दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाइवे पर जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप था कि बगैर इंडियन नर्सिंग काउंसिल के राजश्री मेडिकल कालेज में छात्रों के मेडिकल कोर्स कराए जा रहे थे। जब छात्रों को पता चला कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो उन्होने राजश्री कॉलेज के बाहर हंगामा किया। जब कॉलेज प्रशासन ने उनकी नही सुनी तो फतेहगंज पश्चिमी हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।


राजश्री मेडिकल कालेज के छात्र ने बताया कि जब उन्होंने एडमीशन लिया था। तब उनको बताया गया था कि उनका कालेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। उनकी फीस रसीद पर भी लिखा हुआ था। अब छात्रों को पता चला कि वह इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त नहीं है और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया गया। उन्हें धोखे में रखकर एडमीशन दिया गया। जिस कारण सभी ने एकत्र होकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गये और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। जब किसी ने उनकी नही सुनी तो वह सभी लोग हाईवे पर पहुँच गये और रोडपर जाम लग गया।

जाम लगने की सूचना पर थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने छात्रों को समझ बुझा कर छात्रों को रोड से हटाया फिर यातायात चालू हुआ। उसके बाद सीओ मीरगंज तहसीलदार भानुप्रताप, एसडीएम देश दीपक सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने छात्रों से बात कर 10 छात्रों को लेकर कॉलेज प्रबंधक से बात की। कॉलेज प्रबंधक ने बच्चों को बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता का लैटर 15 दिन में छात्रों के दे दिया जायेगा। इस बात पर छात्र मान गये और धरना समाप्त कर दिया। एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि नर्सिंग के छात्रों को गुमराह कर दिया था कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नही है। हमने मैनिजमेंट के साथ बैठकर मामला सुलझा दिया है। 

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें