बरेली | जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की ओर से सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी व रिंकी सैनी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र के द्वारा बरेली इंटर कॉलेज बरेली में बाल श्रम एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
जिसमें बालिकाओं को बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया साथ ही बताया कि बाल श्रम व बाल विवाह की सूचना देने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 112 पुलिस हेल्पलाइन का उपयोग करें| इसके अतिरिक्त बालिकाओं को उनके अधिकारों जीवन जीने का अधिकार, भोजन पोषण का अधिकार, अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार, विकास का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,पहचान का अधिकार, नाम का अधिकार, राष्ट्रीयता का अधिकार, परिवार का अधिकार, मनोरंजन का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार व कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया|